Valmiki Ramayana Part 87: रानी कैकेयी ने मंथरा को आभूषण क्यों दिये?लेकिन मंथरा ने क्यों निकाल फ़ेंक दिया?

0
930

वाल्मीकि रामायण के पिछले लेख में आपने पढ़ा कि जैसे ही मंथरा को ये पता चला कि श्री राम को राजा बनाया जाएगा तो उसे बहुत पीड़ा हुई। उसने अपनी रानी कैकेयी को भड़काना शुरू किया।

वाल्मीकि रामायण

विस्तार

वाल्मीकि रामायण के पिछले लेख में आपने पढ़ा कि जैसे ही मंथरा को ये पता चला कि श्री राम को राजा बनाया जाएगा तो उसे बहुत पीड़ा हुई। उसने अपनी रानी कैकेयी को भड़काना शुरू किया। वो आगे बोली, यदि तुम पर कोई दुःख आया तो उससे मुझे भी बड़े भारी दुःख में पड़ना होगा। तुम्हारी उन्नति में ही मेरी भी उन्नति है, इसमें संशय नहीं है। तुम राजाओं के कुल में उत्पन्न हुई हो और एक महाराज की महारानी हो, फिर भी राजधर्मो की उग्रता को कैसे नहीं समझ रही हो?

तुम्हारे पति तुम्हें व्यर्थ सान्त्वना देने के लिये यहाँ उपस्थित होते हैं, वे ही अब रानी कौसल्या को अर्थ से सम्पन्न करने जा रहे हैं। उनका हृदय इतना दूषित है कि भरत को तो उन्होंने तुम्हारे मायके भेज दिया और कल सबेरे ही अवध के निष्कण्टक राज्यपर वे श्रीराम का अभिषेक करेंगे।

जैसे माता हित की कामना से पुत्र का पोषण करती है, उसी प्रकार ‘पति’ कहलाने वाले जिस व्यक्ति का तुमने पोषण किया है, वह वास्तव में शत्रुनिकला जैसे कोई अज्ञानवश सर्प को अपनी गोद में लेकर उसका लालन करे, उसी प्रकार तुमने उन सर्पवत् बर्ताव करने वाले महाराज को अपने अङ्क में स्थान दिया है। उपेक्षित शत्रु अथवा सर्प जैसा बर्ताव कर सकता है, राजा दशरथ ने आज पुत्र सहित तुझ कैकेयी के प्रति वैसा ही बर्ताव किया है। तुम सदा सुख भोगने के योग्य हो, परंतु मन में पाप (दुर्भावना) रखकर ऊपर से झूठी सान्त्वना देने वाले महाराज ने अपने राज्य पर श्रीराम को स्थापित करने का विचार करके आज सगे-सम्बन्धियों सहित तुमको मानो मौत के मुखमें डाल दिया है।

यह विस्मय छोड़ो और जिसे करने का समय आ गया है, अपने उस हितकर कार्य को शीघ्र करो तथा ऐसा करके अपनी, अपने पुत्र की और मेरी भी रक्षा करो। मन्थरा की यह बात सुनकर सुन्दर मुखवाली कैकेयी सहसा शय्या से उठ बैठी। उसका हृदय हर्ष से भर गया। वह शरत्पूर्णिमा के चन्द्रमण्डल की भाँति उद्दीप्त हो उठी। कैकेयी मन-ही-मन अत्यन्त संतुष्ट हुई। विस्मय विमुग्ध हो मुसकराते हुए उसने कुब्जा को पुरस्कार के रूप में एक बहुत सुन्दर दिव्य आभूषण प्रदान किया।

कुब्जा को वह आभूषण देकर हर्ष से भरी हुई रमणी शिरोमणि कैकेयी ने पुनः मन्थरा से इस प्रकार कहा, ’मन्थरे! यह तूने मुझे बड़ा ही प्रिय समाचार सुनाया। तूने मेरे लिये जो यह प्रिय संवाद सुनाया, इसके लिये मैं तेरा और कौन-सा उपकार करूँ?

Zoeken
Sponsor
Categorieën
Read More
Other
How are businesses using artificial intelligence?
Artificial intelligence (AI) is consistently passing into regular business use. From work process...
By Christina Joy 2020-12-23 09:15:50 0 3K
Other
Guano Market Revenue Forecast: Growth, Share, Value,Trends, Industry Analsis and Forecast by 2031
"Guano Market Size And Forecast by 2031 Central to the analysis is the identification and...
By Aditi Rathore 2025-01-27 13:23:46 0 93
Art
FC0-U61試験参考書、CompTIA FC0-U61専門知識 & FC0-U61復習過去問
この目標により、最高のFC0-U61試験トレントをクライアントに提供し、FC0-U61練習エンジンを購入すると、クライアントがFC0-U61試験に簡単に合格できるようにします、CompTIA...
By 6pmtfb2f 6pmtfb2f 2023-02-06 02:02:44 0 1K
Sports
引領潮流,暢享運動新境界 —— 探秘adidas慢跑鞋的魅力
隨著健身潮流的持續升溫,慢跑已成為越來越多人日常生活的一部分。而在選擇一雙高性能且時尚的慢跑鞋時,adidas...
By Joe Zhou 2024-09-07 01:43:55 0 653
Other
Exactly what are the Advantages of Playing Slots Online?
  Online casinos revolutionized the day-to-day lives of players across the world. Figures...
By Eren Smith 2023-09-03 06:07:53 0 1K