Recent Actualizat
  • शिमला की भूतिया टनल नंबर 33
    क्या आपको मालूम है कि हमारे देश के सबसे खूबसूरत नज़ारों वाले रास्तों में से एक है कालका शिमला टॉय ट्रेन रूट और इस रेल मार्ग का सबसे खूबसूरत स्टेशन है बड़ोग। खूबसूरती तो इस स्टेशन के आस-पास इतनी है कि आप इसके नज़ारों में सम्मोहित हो जायेंगे, इस बात की गारंटी है परंतु इसी स्टेशन के लगा हुआ जो टनल है, उसमें रहता है एक अंग्रेज़ भूत! तो आइए, हम आपको इसी भूतिया टनल के बारे में विस्तार से बताते हैं। कमाल...
    0 Commentarii 0 Distribuiri 2K Views 0 previzualizare
  • क्या आपने कभी कोई तैरता हुआ उद्यान (पार्क) देखा है, शायद नहीं देखा होगा क्योंकि यह भारत तो क्या बल्कि पूरी दुनिया में एक ही है और बहुत से लोग तो इसके बारे में जानते भी नहीं हैं। आइए आज हम आपको भारत में स्थित दुनिया के इसी एकमात्र तैरते हुए उद्यान के बारे में बताते हैं।
    Visit now:- https://rahasyamaya.com/tairate-huye-udhyan-ka-rahasya/
    क्या आपने कभी कोई तैरता हुआ उद्यान (पार्क) देखा है, शायद नहीं देखा होगा क्योंकि यह भारत तो क्या बल्कि पूरी दुनिया में एक ही है और बहुत से लोग तो इसके बारे में जानते भी नहीं हैं। आइए आज हम आपको भारत में स्थित दुनिया के इसी एकमात्र तैरते हुए उद्यान के बारे में बताते हैं। Visit now:- https://rahasyamaya.com/tairate-huye-udhyan-ka-rahasya/
    Like
    1
    0 Commentarii 0 Distribuiri 436 Views 0 previzualizare
  • कैलाश पर्वत का रहस्य

    तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत का रहस्य सर्वविदित है़। जिस रहस्य का पता लगाने के लिए एक बार एक बौद्ध योगी, जिसका नाम मिलारेपा था; वे बहुत हिम्मत से रास्ते की अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए समुद्र तल से 22000 फीट ऊंचाई पर चढ़ गये।
    क्योंकि उनके मन में एक ही जिज्ञासा थी कि वह इस कैलाश पर्वत से संबंधित रहस्यमय तथ्यों की तलाश कर सकें। लेकिन बताते हैं कि उन बौध्द योगी मिलरेपा ने कैलाश पर्वत पर चढ़कर वहाँ जो कुछ चमत्कारिक दृश्य देखा तो उसे देखकर उनका मुख शब्द रहित हो गया।
    Visit now:- https://rahasyamaya.com/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af/#more-6242
    कैलाश पर्वत का रहस्य तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत का रहस्य सर्वविदित है़। जिस रहस्य का पता लगाने के लिए एक बार एक बौद्ध योगी, जिसका नाम मिलारेपा था; वे बहुत हिम्मत से रास्ते की अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए समुद्र तल से 22000 फीट ऊंचाई पर चढ़ गये। क्योंकि उनके मन में एक ही जिज्ञासा थी कि वह इस कैलाश पर्वत से संबंधित रहस्यमय तथ्यों की तलाश कर सकें। लेकिन बताते हैं कि उन बौध्द योगी मिलरेपा ने कैलाश पर्वत पर चढ़कर वहाँ जो कुछ चमत्कारिक दृश्य देखा तो उसे देखकर उनका मुख शब्द रहित हो गया। Visit now:- https://rahasyamaya.com/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%af/#more-6242
    RAHASYAMAYA.COM
    कैलाश पर्वत का रहस्य
    कैलाश पर्वत का रहस्य क्या है
    0 Commentarii 0 Distribuiri 412 Views 0 previzualizare
  • अरबों के खजाने वाला लखनऊ का रहस्यमयी इमामबाड़ा
    अगर आप नवाबों और तहज़ीबों के शहर लखनऊ गए हैं तो आपने लखनऊ की शान और इस शहर की पहचान कहे जाने वाले बड़ा इमामबाड़ा, जिसे भूल-भुलैया भी कहते हैं, को ज़रूर ही देखा होगा। तो आइये, इसी इमामबाड़े से जुड़े एक बहुत ही दिलचस्प किस्से से आपको रूबरू कराते हैं जिससे अरबों रुपये के ख़ज़ाने की सच्ची कहानी जुड़ी हुई है।
    Visit now:- https://rahasyamaya.com/lucknow-ka-rahasyamayi-imambara/
    अरबों के खजाने वाला लखनऊ का रहस्यमयी इमामबाड़ा अगर आप नवाबों और तहज़ीबों के शहर लखनऊ गए हैं तो आपने लखनऊ की शान और इस शहर की पहचान कहे जाने वाले बड़ा इमामबाड़ा, जिसे भूल-भुलैया भी कहते हैं, को ज़रूर ही देखा होगा। तो आइये, इसी इमामबाड़े से जुड़े एक बहुत ही दिलचस्प किस्से से आपको रूबरू कराते हैं जिससे अरबों रुपये के ख़ज़ाने की सच्ची कहानी जुड़ी हुई है। Visit now:- https://rahasyamaya.com/lucknow-ka-rahasyamayi-imambara/
    0 Commentarii 0 Distribuiri 737 Views 0 previzualizare
  • तिरुपति बालाजी मंदिर के रोंगटे खड़े कर देने वाले रहस्य
    सबसे पहले हम आपको बताते हैं भारत के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे में। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। क्या आप जानते हैं कि यहां पर स्थित वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी की मूर्ति को किसी इंसान के द्वारा नहीं बनाया गया था? ऐसी मान्यता है कि यह मूर्ति स्वयं ही प्रकट हुई थी। श्री तिरुपति बालाजी महाराज को विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है। क्या आपको पता है कि तिरुपति बालाजी...
    0 Commentarii 0 Distribuiri 2K Views 0 previzualizare
  • तिरुपति बालाजी धाम के रहस्य:-
    श्री तिरुपति बालाजी महाराज को विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है। क्या आपको पता है कि तिरुपति बालाजी की मूर्ति के सिर पर जो बाल है वह कभी उलझते नहीं हैं और हमेशा मुलायम बने रहते हैं? बालाजी के माथे पर चोट का निशान है जहां चंदन का लेप लगाया जाता है। यदि आप बालाजी की मूर्ति के पास जाकर ध्यान से सुनेंगे तो आपको उसमें से समुद्र की लहरों की ध्वनि सुनाई देगी।
    Visit now:- https://rahasyamaya.com
    तिरुपति बालाजी धाम के रहस्य:- श्री तिरुपति बालाजी महाराज को विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है। क्या आपको पता है कि तिरुपति बालाजी की मूर्ति के सिर पर जो बाल है वह कभी उलझते नहीं हैं और हमेशा मुलायम बने रहते हैं? बालाजी के माथे पर चोट का निशान है जहां चंदन का लेप लगाया जाता है। यदि आप बालाजी की मूर्ति के पास जाकर ध्यान से सुनेंगे तो आपको उसमें से समुद्र की लहरों की ध्वनि सुनाई देगी। Visit now:- https://rahasyamaya.com
    0 Commentarii 0 Distribuiri 442 Views 0 previzualizare
  • 0 Commentarii 0 Distribuiri 396 Views 0 previzualizare
Mai multe povesti