कई दिनों से बारिश का इंतज़ार कर रही थी। आज सुबह से बादलों की आँख-मिचौली चल रही है, और आख़िर बादल बरस ही पड़े।

मुझे हमेशा इंतजार रहता है अपनी मिट्टी की सौंधी ख़ुशबू का, लहलहाते खेतों के दृश्य का, पानी से नहाये हरे-भरे वृक्षों का, और मुस्कुराते फूलों का।

कितनी आनंदमयी अनुभूति है बारिश की।
छम-छम करती मोती जैसी चमकती बूँदे जब धरती में समाती हैं, तो गीली मिट्टी की महक से तन-मन महक जाता है। मिट्टी की ख़ुशबू दिमाग से उतर कर दिल में समा जाती है, और दिल के घोड़े तुरन्त रसोई में गरमागरम पकौड़ों की तरफ।

आलू, प्याज, मिर्च और पनीर जब बेसन में डुबकी लगाते हैं तो दिल उसकी ख़ुशबू से बेकाबू होकर मुँह में पानी के बाँध खोल देता है।

बस इसी लिए दिल हमेशा बारिश का इंतज़ार करता रहता है।

दरअसल ये लिखते-लिखते भी मेरी कलम बहक गयी।

मैं तो चली रसोई में पकौड़े बनाने। आप भी मज़ा लें इस ख़ूबसूरत बारिश का, जैसे आपका मन चाहे।

 
"Faila Raita: Spreading Laughter One Blog at a Time
 
Welcome to Faila Raita, your go-to destination for side-splitting and witty Hindi blogs that are sure to tickle your funny bone. Our blog website is dedicated to bringing joy and laughter to your day with a delightful collection of humorous content in Hindi. From hilarious anecdotes to satirical observations, our funny blogs cover a wide range of topics, ensuring you'll always find something to put a smile on your face. Join us at Faila Raita and let's share the joy of humor through the magic of Hindi blogging."