Bargad Ke Ped Ke Upay: बरगद के पेड़ के ये उपाय दूर करेंगे नौकरी और गरीबी की समस्या, आप भी आजमाएं

0
1K

Bargad Ke Ped Ke Upay: हिंदू धर्म में बरगद के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है। इस वृक्ष को प्राचीन काल से ही पूजनीय स्थान प्राप्त है। वट वृक्ष को अक्षयवट भी कहा जाता है। इस पेड़ का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है।

बरगद के पेड़ के उपाय

विस्तार

Bargad Ke Ped Ke Upayहिंदू धर्म में बरगद के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है। इस वृक्ष को प्राचीन काल से ही पूजनीय स्थान प्राप्त है। वट वृक्ष को अक्षयवट भी कहा जाता है। इस पेड़ का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस वृक्ष में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश मौजूद हैं। बरगद के पेड़ को बहुत पवित्र और दैवीय शक्ति से भरपूर माना जाता है। यही कारण है कि हिंदू धर्म में कई अवसरों पर बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है। वट सावित्री व्रत के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ चमत्कारी उपाय भी बताए गए हैं। अगर आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के साथ-साथ बरगद के पेड़ से जुड़े इन उपायों को भी जरूर अपनाएं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

- अगर आपको बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं।

- अगर आपका काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन बरगद के पेड़ के तने पर हल्दी और केसर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

- हर शाम बरगद के पेड़ के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करें। ऐसा करने से घर में कलह समाप्त हो जाती है। साथ ही घर में अगर लड़ाई-झगड़े होंगे तो वह भी बंद हो जाएंगे।

- अगर आपको हमेशा डर लगता है या मानसिक तनाव रहता है तो ऐसे लोगों को बरगद के पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे डर दूर होता है और मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है।

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो रात को उसके तकिए के नीचे बरगद की जड़ रखें। ऐसा करने से उसका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो जाएगा।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए  जीवांजलि उत्तरदायी नहीं है।
Search
Sponsored
Categories
Read More
Art
Salesforce Heroku-Architect Test Simulator Online - Exam Heroku-Architect Voucher
The Salesforce Heroku-Architect Exam Voucher certificate is very important when company hire a...
By J0fyttq1 J0fyttq1 2022-12-14 02:55:54 0 1K
Other
Digital Piloto Pvt. Ltd.: Leading Digital Marketing Company in Kolkata
In today's digital age, having a robust online presence is crucial for businesses to thrive....
By Digital Marketing Company in India 2024-07-13 07:31:13 0 583
Health
Harmony in Radiance: Exploring Hormone Support in Korean Skincare Rituals
The goal of having healthy, glowing skin has prompted the cosmetics industry to incorporate both...
By Mannatlp Mannatlp 2024-03-26 16:47:14 0 901
Other
Mark This Summer For Har Ki Dun Adventure Trek
You deserve a Har Ki Dun adventure trek because trekking breaks the limits you had subjugated...
By Alexander Belov 2021-08-16 04:59:14 0 3K
Other
Independent Call Girls In Malaysia +601133414683
When your husband returns from work, you should give him some massage sessions to relax him. This...
By Jiya Rajput 2024-01-22 08:40:12 0 806